फतेहपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127वी जयंती के अवसर पर स्पोट्र्स स्टेडियम शांतिनगर में सड़क सुरक्षा के जागरूकता का शुभारंभ जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन मानस में जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ जिलाधिकारी ने दिलाई। उन्होंने मानव श्रृंखला की पंक्ति में खड़े हुए छात्र, छात्राओं से सड़क सुरक्षा के बारे में जाकर संवाद कर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की जानकारी को साझा किया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा करना है, के लिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना अतिआवश्यक है। उन्होंने छात्र, छात्राओं से कहा यातायात नियमों का पालन स्वयं करते हुए आस पास के नागरिकों एवं अपने अभिभावकों को भी जागरूक करे। घायल व्यक्ति की मदद अवश्य करे और गोल्डेन अवर्ष में एम्बुलेंस को फोन कर चिकित्सीय सुविधाएं दिलाई जाय। ताकि घायल व्यक्ति की जान बच सके। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने छात्र छात्राओं से कहा कि सामथ्र्य/काबिलियत किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है। नेता सुभाष चन्द्र बोस जी ने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में परिश्रम व लगन के साथ कार्य करके अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेता सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों/जीवन के परिचय को अवश्य पढ़े। उनके आदर्शों पर विचार कर आगे बढ़ने का प्रयास करे, क्योंकि बिना आदर्शों के जीवन बेकार है। किसी भी कार्य को भावना और संवेदना से जोड़कर करे। मानव जीवन बहुमूल्य है इसे व्यर्थ न जाने दे और सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन अवश्य करे। वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाए। इस मौके पर उपस्थित छात्र, छात्राओं को सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा की शपथ दिलाई गई कि प्रतिज्ञा करते है कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव, दो पहिया वाहन चलाते समय स्वंय व पीछे बैठे व्यक्ति को ठप्ै मानक वाल हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन डाइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफतार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहें है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ प्रवर्तन, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, समाज सेवी अशोक तपस्वी सहित संबंधित अधिकारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।