हरे पेड़ नहीं है यह रोजी.रोटी है हमारी वन रेंज डलमऊ गदागंज

रू गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदागंज के 100 मीटर के अंतर्गत में कट जाते हैं नीम वआम के हर प्रतिबंधित नीम के पेड़ लगातार 2 दिन से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं वन अधिकारियों की मिली भगत से
जहां पर सरकार विभाग को आए दिन हरे पेड़ों को लगवाने का करती है प्रयास
वहीं पर हरे पेड़ों पर आरा चलवा कर साहब की रोजी.रोटी का हो जाता है सवाल साहब की रोजी.रोटी तो ऐसे की साहब को अगर दिन में तीन.चार पेड़ जब तक नहीं करते तब तक साहब को बेचैनी रहती है साहब ने पूरे हरे प्रतिबंधित पेड़ों को जमकर कटवाए
मुंह लगे ठेकेदारों को वन विभाग का नहीं रहा डर पुलिस से भी अच्छी खासी सेटिंग करके ठेंगा दिखाने का ठेकेदारों को मिल गया लाइसेंस सामने से पुलिस निकल जाती है पर ठेकेदारों को नहीं पड़ता कोई फर्क
ठेकेदारों की जुबानी सबसे मिलकर काम होता है काम कोई अनजान नहीं है
ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद की पैसे के आगे सब फेल साहब नहीं आएंगे
गदागंज रायबरेली इलाके के हरियाली पर ठेकेदार दिन.रात आरा चला रहे हैं। महुआए आम और नीम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है। आरा मशीनों पर उसकी सौदेबाजी भी हो जाती है। आखिरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक कैसे लगाया जा सकता है। जब आला अधिकारी ही इसमें मिले हो।
तो क्या होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.