मह-िुनवजर्या विद्या मन्दिर में घूम-ंउचयधाम से मनायागया गणतंत्र दिवस

फतेहपुर। नगर स्थित मह-िुनवजर्या विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में आज 75
वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही ह-ुनवजर्या और उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जिला विद्यालय निरीक्षक -िरु39यावपूजन द्विवेदी ने ध्वजारोहण कर सामूहिक रा-ुनवजयट्रगान किया।
उन्होंने संविधान में लिखित संकल्प को भी दोहरवाया। अपने उद्बोधन
में उन्होंने कहा कि भारत विविध भा-ुनवजयाा संस्कृतियों और परंपराओं का दे-रु39या

होकर भी एकता और अखण्डता का सन्दे-रु39या सदियों से दे रहा है। उन्होंने दे-रु39या
की 75 व-ुनवजर्याों की उपलब्धियों का बखान करते हुये कहा कि आज भारत पृथ्वी पर ही
नही चाँद पर भी अपनी चमक छोड़ रहा है। उन्होंने भारत की वि-रु39यााल
सीमाओं पर विस्तार से प्रका-रु39या डाला। आज भारत का मान विश्व पटल पर ब-सजय़ा है।
कार्यक्रम के वि-िरु39या-ुनवजयट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन सिंह रहे। उन्होंने अपने
संदे-रु39या में कहा कि आज हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि विश्व के
सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अग्रणी है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान
लागू हुआ। तब से यह दे-रु39या नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यालय के
प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने आगत अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पु-ुनवजयप
गुच्छ भेट कर उनका सम्मान किया। बच्चों के द्वारा दे-रु39या भक्ति के गीत प्रस्तुत किये
गये तथा व-ुनवजर्या पर्यन्त आयोजित की जाने वाली -रु39यौक्षणिक गतिविधियों में स्थान
पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने समापन अवसर पर कहा कि हमें संविधान में लिखित अधिकारों के
साथ-ंउचयसाथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। जिससे दे-रु39या प्रगति के पथ पर अग्रसर हो
सके। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरण
के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता राजे-रु39या कुमार मिश्रा ने
किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.