मंत्री ने किया ज्योति पब्लिक स्कूल का उद्घाटन

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र सनगांव मोड़ के सामने ज्योति पब्लिक स्कूल का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सुर साधना एकैडमी प्रयागराज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी धुआंधार प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मन मोहा। वही विद्यालय के फाउंडर देशराज गुप्ता व प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया की विद्यालय में गरीब छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।शुरुआती दौर में जो भी प्रवेश होंगे वह बिल्कुल निशुल्क किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है की विद्यालय में अच्छी शिक्षा ग्रहण करके बच्चे अपना भविष्य बनाएं और विद्यालय का नाम गौरवान्वित करें । उन्होंने कहा उनके अन्य विद्यालयों की तरह पैसा कमाने का उद्देश्य नहीं है वह केवल शिक्षा का उजियारा फैलाना चाहते हैं। प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया की अभी यह विद्यालय नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की शिक्षा देगा। वही भविष्य में इंटर तक इस विद्यालय में शिक्षा मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एसएन सिंह चैहान, प्रबंधक की पत्नी सीता गुप्ता, यश के खन्ना, आर एल द्विवेदी, सुनीता गुप्ता, अजय गुप्ता, अतुल त्रिवेदी, किशन शुक्ला, डॉ रवि शंकर त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.