सरस्वती विद्या मन्दिर में शान्तनु महराज का स्वागत

फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में वन्दना सभा में रामकथा के मर्मज्ञ शान्तनु महराज का आगमन हुआ। उनके आगमन पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा ने माला पहनाकर एवं विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र ने पुष्पगुच्छ देकर व संवेदना सेवा न्यास के संस्थापक पंकज को स्मृति चिन्ह देकर तथा राजेश मिश्रा ने अंग वस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक आचार्य महेश ने श्रीफल देकर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। शान्तनु महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 29 जनवरी संघ के चतुर्थ सर संघचालक डा० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) का जन्मोत्सव है। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होने सभी भैया बहनों को उनकी सारी विशेषताएं बतायी उन्ही के नाम पर ही प्रयागराज के विश्वविद्यालय का नाम राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) रखा गया है, उन्होने कहा कि हमें अपने धेय के प्रति निष्ठावान होकर ही हम अपनी धेय की प्राप्ति कर सकते है। उन्होंने बताया कि अपने गुरू का अक्षरशः पालन करने पर विद्यार्थी का गुणात्मक विकास होता है, मै जो भी हूँ ये मेरे आचार्य की ही देन है। निश्चिय करते है और फिर कार्य को पूर्ण करते है। इस कार्यक्रम में भावना सिंह, अनुज कुमार मिश्रा, जितेन्द्र कुमार यादव, लवकेश द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, इन्दुबाला सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.