रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर पास व मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण -खामियां मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण, गड्ढे भरने के दिये निर्देश

-शाह, लदीगवां में मार्ग से अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
फतेहपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा 50 नंबर गेट के ओवर ब्रिज, बांदा सागर मार्ग रेलवे अंडर पास, ससुर खदेरी नदी पुल के पास, कस्बा शाह, खटौली, लदीगंवा के मुख्य मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 50 नंबर गेट के ओवर ब्रिज पर सड़क के किनारे मिट्टी, कूड़ा का जमाव पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को निर्देशित किया कि तत्काल कूड़ा, मिट्टी हटाया जाय। साथ ही जोनिहा चैराहे के पास(जोनिहा मार्ग) पर गड्डे पाए जाने पर जल्द ठीक कराए जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को दिए। राधानगर थाना के पास स्पीड ब्रेकर मानक के अनुसार नही बना पाया गया जिसे तत्काल हटाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को दिए। बांदा सागर मार्ग रेलवे अंडर पास में कई स्थानों पर अत्यधिक बड़ेदृबड़े गड्डे पाए गए और डिवाइडर का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता, डी0एफ0सी0, रेलवे को उपरोक्त के संबंध में अपना स्पष्टीकरण एवं तत्काल भ्रमण कर अपूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं आगामी सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया। रेलवे अंडर पास के पास एवं आर0वी0एस0 स्कूल के पास मुख्य मार्ग की तरफ पेड़ झुका पाया गया जिसे तत्काल कटवाने के निर्देश संबंधित को दिए। ससुर खदेरी नदी के पुल के पास सड़क के दोनो किनारे कई जगह सड़क कटी हुई है और बड़े बड़े गड्डे है जिसे तत्काल ठीक कराने व स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगवाने के निर्देश पीडी एन0एच0आई0 रायबरेलीदृबांदा टांडा मार्ग को दिए। शाह कस्बा, ग्राम खतौली एवं लादीगंवा में दुकानदारों द्वारा मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ अतिक्रमण किया गया, जिसे तत्काल हटाने, स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगाने के निर्देश संबंधित को दिए। अपर जिला अधिकारी, वि0/रा0, फतेहपुर को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त लापरवाही के दृष्टिगत परियोजना निदेशक एन0एच0आई0 रायबरेली बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,निर्माण खंड, फतेहपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, फतेहपुर से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवलोकनार्थ प्रस्तुत करे। समस्त अधिकारियों को बेहतर एवं सुरक्षित सड़क निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को कम/रोका जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड अनिल कुमार सील, समाजसेवी अशोक तपस्वी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.