सीडीओ ने पोषण समिति की बैठक में दिये निर्देश

फतेहपुर। जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बाल विकास सेवा पुष्टाहार के सभी पैरामीटर्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जिन विकास खंडों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग व पोषण वाटिका के निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, को संबंधित खंड विकास अधिकारी जल्द से जल्द कार्य पूरा कराए। गर्भवती, धात्री महिलाओ, किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करे साथ ही निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधित को दिए। लाभार्थियों को समय से पोषाहार वितरित किया जाय साथ ही पोषण ट्रैकर पोर्टल में संबंधित सूचना शत प्रतिशत फीड कराए जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। उन्होंने कहा कि बी0एच0एन0डी0 सत्र में सभी आवश्यक जांच व दवाएं उपलब्ध कराए, के निगरानी बनाए रखने के निर्देश संवंधित को दिए। सैम/मैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा अनुमन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराते हुए कुपोषित श्रेणी से बाहर लाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप 03-06 वर्ष तक के बच्चो को हाट कुक्ड मिल के तहत बच्चो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, के तहत जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन की उपलब्धता नही है, के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्तन उपलब्ध कराए। उन्होंने कार्यदाई संस्था आर0ई0एस0 को निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते कार्य शुरू कराए साथ ही जो निर्माणाधीन है उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूरा कराए। तत्पश्चात सीएम डैस बोर्ड(विकास कार्यों) की सभी बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन परियोजना को गुणवत्तापूर्ण ढंग से चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.