डीएम व एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण

फतेहपुर । दिन मंगलवार को जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला/ पुरूष बैरिक, पाकशाला, आटा चक्की, फर्नीचर मरम्मत के कार्य का कक्ष, सिलाई कक्ष आदि को देखा। उन्होंने निरुद्ध महिला/पुरूष बन्दियों के थैले की तलाशी ली गयी, कोई वांछिक वस्तु नही पायी गयी। उन्होंने निरुद्ध बन्दियों से उनके समस्याओं के बारे में पूछा, उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जिन बन्दियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है, को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने रसोई घर में बनाई जा रही अरहर की दाल एवं मिक्स सब्जी को खुलवाकर देखा, जिसकी गुणवत्ता ठीक पाई गई। जेल अधीक्षक से वीसी के माध्यम से जेल में निरुद्ध बंदियों की सुनवाई के बारे में जानकारी ली, साथ ही जेल परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की, सभी सीसीटीवी कैमरे चलते हुए पाए गए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम, जेलर सुरेश चंद्र, डिप्टी जेलर कृपाल सिंह, माया देवी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.