विधायक ने किया इंटरलाकिंग रोड का लोकार्पण

खागा, फतेहपुर। खागा विधायक कृष्णा पासवान लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत है। खागा विधान सभा अंतर्गत ग्राम सभा देवदासी पुर गढ़ा, झकरहा पुरवा मजरे सीठियानी, नरोत्तम पुर, खेमकरन पुर बसई में विधायक निधी द्वारा रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने नरोत्तमपुर ग्राम में सूरज सिंह के घर से राम प्रकाश रैदास के घर तक इंटरलॉकिंग रोड व नाली निर्माण का कार्य करवाया। जिसका शिलापट्ट खोलकर उद्घाटन भी किया। वही खेमकरन पुर बसई में मेन रोड से रामसेवक के घर होते हुए महिपाल लोधी के घर तक इंटरलॉकिंग रोड व नाली निर्माण का कार्य करवाया। इस अवसर पर कृष्णा पासवान ने कहा कि उनकी कोशिश है की खागा विधानसभा का कोई भी गांव जहां पर मुख्य मार्ग तक आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन मार्गों का निर्माण विधायक निधि से करा कर उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य वह कर रही है और इसी के चलते नरोत्तमपुर गांव में भी उन्होंने इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराया है। इसके साथ ही नाली निर्माण का कार्य भी करवाया गया है ताकि बरसात के मौसम में रोड का पानी आसानी से नाली के द्वारा निकल सके। इस रोड का कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया। वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम के ग्रामीण भी मौजूद रहे और उनका कहना था की खागा की विधायक कृष्णा पासवान चुनाव जीतने के बाद अलग-अलग गांव का दौरा करती है और जहां पर भी ग्रामीण उन्हें अपनी समस्याएं बताते हैं उन समस्याओं का निराकरण करने का भी कार्य करती है। इस मौके पर पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उर्मिला लोधी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गढ़ा निर्मल निषाद, वीरेंद्र प्रधान सिठियानी, राजेंद्र लोधी ग्राम प्रधान खेमकरन पुर समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.