राजस्व वसूली के कार्य मे न बरतें लपरवाहीः डीएम

फतेहपुर। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। राजस्व वसूली के कार्य मे शिथिलता/लपरवाही न बरती जाय। आर0सी0 का मिलान करके राजस्व के वसूली तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग करके राजस्व वसूली कराये, के लिए नायब तहसीलदारो को राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य आवंटित कर दे जिसे नायब तहसीलदार अपने अधीन अमीनो को वसूली का लक्ष्य दे दे, और समीक्षा लगातर करते रहे। जिन विभागो की आरसी की वसूली लंबित है कि सूची से अवगत कराए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने तहसील क्षेत्र के ईंट भट्टो के संचालकों पंजीकरण शेष रह गया है, का पंजीकरण कराते हुए पंजीकरण शुल्क, रॉयल्टी शुल्क वसूल करे। वाणिज्य कर, खनन विभाग, संभागीय परिवहन विभाग आदि प्रवर्तन का कार्य संजीदगी से करे। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जाय। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डिजिटल क्रॉप के सर्वे में तेजी लाये, के लिये नायब तहसीलदारो लक्ष्य निर्धारित करते हुए डिजिटल क्रॉप की समीक्षा प्रतिदिन करे। इसके उपरांत स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचनदृ2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु ग्राम पंचायतो में बूथवार मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प दिलाते हुए हस्ताक्षर लिया जाय, के निर्देश उप जिलाधिकारियो को दिए। मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालय के छात्र/छात्राओं को पोस्टर, बैनर प्रतियोगिता कराए, पोस्टर में छात्र अपने परिजनों के नाम अंकित करे जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और संबंध पोस्टर पर अंकित करे। उपजिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता जमा कर जिले स्तर पर एक प्रदर्शनी आयोजित की जाय व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया जाय। तहसील क्षेत्र के 100 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके है उनके घर जाकर सम्मानित करे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव, अपर उप जिलाधिकारी, तहसील सदर, नायब तहसीलदार, बिंदकी, एआईजी स्टाम्प, एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.