भाकियू ने विद्युत अधिशाषी अभियंता कार्यालय का किया घेराव

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारी पर अभद्रता किये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर अधिशाषी अभियंता कार्यालय मे डेरा जमाकर घेराव करने का काम किया।
गुरूवार को विद्युत अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता की अगुवाई मे धरना देकर साथी किसान के साथ अधिशाषी अभियंता सुधाकर पांडेय द्वारा अभद्रता किये जाने, भगवानपुर निवासी मेवालाल पुत्र वंशगोपाल को मुआवजा दिलाये जाने, बहुआ पावर हाउस के सभी फीडरों के जर्जर तार बदले जाने, तूफान में टूटे बिजली के खंभों की तत्काल मरम्मत कराए जाने समेत 7 सूत्रीय मांगे एवं समस्याओं को लेकर आक्रोशित किसानों ने कार्यालय का घेराव किया और मांगे न माने जाने तक धरना जारी रखने के एलान कर दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहाकि किसानों की समस्याओं पर विधुत विभाग के अधिकारी गंभीर नही है। बिजली न आने की समस्याओं से किसानों की सब्जी की फसल सूखने की कगार पर है। सरकार द्वारा घोषणा होने के बाद भी विभाग रोस्टर के हिसाब से किसानों को बिजली अपूर्ति नही दी जा रही, किसान परेशान है यदि किसानों की समस्या पर ध्यान नही दिया गया तो संगठन के माध्यम से आरपार की लड़ाई लड़ी जायगी। कार्यालय के अन्दर धरना प्रदर्शन होने से सकपकाये कर्मचारी कार्यालय से बाहर खिसक गए। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाली प्रभारी आरके सिंह के साथ अधिशाषी अधिकारी सुधाकर पांडेय ने किसानों से वार्ता कर अभद्रता पर खेद जताते हुए आगे से किसानों की समस्याओं पर त्वरित ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया तथा कहाकि किसानों की मांग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अधिशाषी अभियंता और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की सफल वार्ता के पश्चात उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने धरना समाप्त करने की घोषणा किया। इस मौके पर जिला महासचिव प्रीतम सिंह, सुरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, भानु पटेल, मुन्ना सिंह, उग्रसेन सोनू शुक्ल, राम आसरे, धर्मराज साहू, जयपाल मास्टर, समेत बड़ी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.