थानाध्यक्ष ने बैठक कर नागरिकों को किया जागरूक

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना परिसर में गुरूवार को शासन और प्रशासन की मंशानुरूप वाराणसी ज्ञानवापी विवाद से संबंधित न्यायालय में अपील सुनवाई के दौरान पारित निर्णय पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को बुलाकर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बैठक करते हुए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी विवाद दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जो निर्णय घोषित हुआ है, सभी को सम्मान देने योग्य है। अभी भी दोनों पक्ष अपना पक्ष रखने हेतु माननीय उच्च न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं, कोई भी ब्यक्ति धर्मसंगत टिप्पणी व अपवाद समाज में ना फैलाएं तथा सोशल मीडिया में कोई भी ऐसे कमेंट पर अपनी सहमति न दर्शाते हुए आने वाले विवादित मैसेज का खंडित करके जागरूक समाज के नागरिक बने। कोई भी अपवाद फैलाने पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित है। इस मौके पर कस्बा प्रभारी प्रशांत कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह यादव तथा मंडल उपाध्यक्ष मुकुंद गोपाल उर्फ विवेक गुप्ता, सभासद महेश चैरसिया, आदित्य सिंह सेंगर, डॉक्टर असलम अंसारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष असलम खान, शेखर खान, उजमान कुरैशी, आलेस सिंह यादव सहित अन्य वरिष्ठगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.