राशन देने से इनकार करने पर महिला प्रधान ने की शिकायत

फतेहपुर। विकासखंड खजुहा के अंतर्गत बाल विकास परियोजना के ग्राम पंचायत फरीदपुर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नेफेड राशन देने हेतु नामित स्वयं सहायता समूह (शंकर) के रूप में कार्यरत है। इन लोगों ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लाभार्थियों को वितरण किए जाने हेतु 1 किलो चना,1 किलो दाल, 500 ग्राम दलिया, 500 ग्राम चना दाल, 500 ग्राम रिफाइंड तेल माह जनवरी-फरवरी को आवंटन हेतु माह फरवरी में लाभार्थियों को वितरण हेतु दिया गया। इन लोगों ने कहा की मार्च 23 से लेकर अक्टूबर 23 तक का पोषाहार नहीं मिला। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुमारी रेहाना परवीन ने बताया कि जब पूरा हर महीने राशन नहीं दिया जाता तो कैसे राशन को रिसीव करें। इस दौरान रेहाना परवीन ने कहा कि मेरे नाम का हस्ताक्षर फर्जी तरीके से बना कर हर महीने राशन कार्यालय से लिया जाता है। इन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि हस्ताक्षर व नाम का मिलान कराया जाए तथा दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाए। इस अवसर पर निर्मला, आरती, मालती देवी, सावित्री, ईश्वरी देवी, सुनीता देवी, प्रधान पूजा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.