फतेहपुर। जनपद में मंडल स्तरीय प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वेटरशेड घटक 2.0 एवं सरस मेला के सफल आयोजन कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतिनगर फतेहपुर में 15 फरवरी 2024 को मेले के आयोजन के लिए मंच, टेंटेज, स्टाल, प्रदर्शनी आदि की व्यवस्थाओं के लिए मंडल के जनपदों से समन्वय बनाकर स्टाल व प्रदर्शनी की सूची ले ले और कार्ययोजना बना ले। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की सफल महिलाओ की कहानी उनकी जुबानी साझा करने के लिए सूची तैयार कर ली जाय, साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वेटरशेड घटक 2.0 के लाभार्थियों से संवाद कर उनके जीवन में हुए आमूलचूल परिवर्तन को कार्यक्रम में साझा के लिए की भी सूची तैयार कर ली जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के उत्पादों, व्यंजनों आदि के स्टाल लगवाया जाय। शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार स्टैंडी व फ्लैक्सी बनवाकर लगवाई जाय। मेले में प्रतिभाग करने के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय साथ ही मेले का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय जिससे कि अधिक से अधिक नागरिक मेले से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप सलाहकार (डब्लू0एम0) भूमि संसाधन ग्रामीण विकास मंत्रालय रिंकू कुमारी, राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के विशेष कार्याधिकारी सौरभ अग्रवाल, महेंद्र सिंह नेगी, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, शिवप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ नवल किशोर सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।