फतेहपुर। शहर के शादीपुर चैराहे स्थित एक रेस्टोरेंट में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष पूर्व विधायक आदित्य पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री डॉक्टर राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सत्र 2024 का भाड़ा उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोर संगठन द्वारा सलाह करने पर 280 प्रति कुंतल पर ही लेना तय किया गया। वहीं जिला पंचायत द्वारा रायबरेली या अन्य जनपदों में जो लाइसेंस फीस कोल्ड स्टोर से लिया जा रहा है वही लाइसेंस फीस फतेहपुर जनपद में भी लिए जाने हेतु अध्यक्ष जिला पंचायत फतेहपुर अभय प्रताप सिंह को प्रत्यावेदन दिए जाने पर सहमत तय की गई तो कोल्ड स्टोर में एमएसएमई योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने हेतु कोल्ड मालिकों को जागरूक करने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही संगठन द्वारा तय किया गया कि प्रत्येक 3 माह में एक बार बैठक अनिवार्य रूप से की जाएगी। जिसमें कोल्ड स्टोर से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनोज गांधी, उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मोहम्मद अनवर, रामबाबू गुप्ता, फरीद खान, द्वारकाधीश रस्तोगी, अभय प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुशील त्रिपाठी, ओम प्रकाश शुक्ला, राम मूरत, प्रेम नारायण गुप्ता, मनीष तिवारी, नारायण गुप्ता, सुरेंद्र सिंह गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।