-फर्जी बैनामा मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश
बिंदकी फतेहपुर। माह के दूसरे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसपी व तहसीलदार ने फरियादियों की फरियाद सुनी। वही फर्जी तरीके बैनामा कराए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने आदेश दिए तो तालाब की भूमि पर डूडा जियो टैग कराकर तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण किया लेकर शिकायत की गई। मुगलरोड स्थित कोतवाली परिसर में माह के दूसरे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसपी उदय शंकर सिंह, तहसीलदार अचिलेश ने फरियादियों की फरियाद सुनी। वही ओखरा कुंवरपुर निवासिनी गयाश्री ने एसपी को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी जमीन को उनके नाती नवनीत मौर्य निवासी पुरानी बिंदकी ने दूसरी औरत को नानी गया श्री बना कर उनकी एक बीघा जमीन को दलाल की मिली भगत से गांव की ही शकुंतला साहू पत्नी चंदपाल साहू को 23 जनवरी को 5 लाख रुपए चेक लेकर बैनामा कर दिया वही पुलिस अधीक्षक ने दोनो पक्षों की बात सुनी तो क्रेता ने बताया की उसने अपनी चेक वापस ले ली है वही अभी जमीन वापस नही किया जिस पर एसपी ने कोतवाल को सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। वही श्यामजी यादव पुत्र स्वर्गीय तेजा यादव ने शिकायक देते हुए कहा की पैगंबरपुर निवासी सीता पत्नी राजेंद्र गुप्ता ने तालाब की जमीन पर डूडा जियो टैग कराकर तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिसकी शिकायक पूर्व में एसडीएम से की जिस पर नगर पालिका ने अवैध निर्माण पर नोटिस जारी किया पर काम नही रूकवाया। जिसकी शिकायक जनसुनवाही के माध्यम से डीएम, कमिश्नर, मुख्यमंत्री, से की थी वही एसपी ने लेकपाल बिंदकी को तुरंत हो रहे निर्माण को रोकने के आदेश दिया। वही कुल 9 शिकायक दर्ज कराई गई जिसमे एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, लेखपाल भानसिंह, अजीत, कोतवाल संतोष सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश पांडेय, एसएसआई सत्यदेव गौतम, दीपक यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Prev Post