खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के साधू शरण सिंह इंटर कॉलेज एवं एस एस सिंह कान्वेंट स्कूल बरयेपुर में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को कालेज के प्रबन्धक साधू शरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खागा तहसील क्षेत्र के साधू शरण सिंह इंटर कॉलेज व एस एस सिंह कान्वेंट स्कूल बरयेपुर के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कालेज के प्रबन्धक साधू शरण सिंह ने बताया कि इस भ्रमण में 150 बच्चों व 25 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया है। यह भ्रमण बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने तथा उन्हें अपने इतिहास से परिचय कराने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह भ्रमण जनपद चित्रकूट के गणेश बाग, राम दर्शन, सती अनुसुइया, कामता नाथ परिक्रमा, आरोग्य धाम, रामघाट सहित अनेकों जगह कराया जाएगा और यह भ्रमण पूर्ण रूप से निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि इसमें छमाही परीक्षा में टाप -3 बच्चों ने प्रतिभाग किया है और बच्चों के रहने ,खाने एवं वाहन आदि की ब्यवस्था विद्यालय स्वयं वाहन करेगा। इस मौके पर श्लेष कुमार सिंह, शिवकुमार सेन, चमन सिंह, रवीकरन सिंह, भोला सिंह, अखिलेश सिंह, मेवालाल, अंजना सिंह, तरन्नुम, राधिका, नैन्सी सहित अन्य कालेज स्टाप मौजूद रहे।