बिंदकी, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के गंगौली ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय गंगौली विकासखंड अमौली जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश में वार्षिक उत्सव मनाया गया छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया तथा खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें 50मीटर दौड़ एवं 100 मीटर की दौड़ भी कराई गई लंबी कूद के साथ अन्य खेल का भी आयोजन हुआ प्रधानाध्यापक के द्वारा अभिभावकों को जानकारी दी गई कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है आप अपना सहयोग करें बच्चों को शिक्षा के समय में स्कूल अवश्य भेजें 50 मीटर दौड़ पर पहला स्थान खुशी देवी पिता संदीप एवं दूसरा स्थान जुनरी देवी 100 मीटर में 200 मीटर में भी प्रथम स्थान जूही मानसी 200 मीटर में पहला स्थान अकुशं खुशी पलक अनामिका मुस्कान मानसी अनामिका आशीष अभिषेक अनिकेत उत्कर्ष कार्तिक अंश मयंक जीतू रेवांक सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार वर्मा, शिक्षक वीरेंद्र वर्मा, एशिता उत्तम एवं आंगनबाड़ी शिक्षक राजश्री वर्मा, उषा सोनकर, मीना वर्मा, उपस्थित अभिभावक विमलेश कुमार सोनकर, प्रमोद कुमार गुप्ता, पवन कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार सोनकर, गोपी वर्मा, सहायक पंचायत पंकज कुमार, ग्राम सेवक नारायण, अखिलेश, रोहित वर्मा, गोलू वर्मा एवं अन्य लोग भी शामिल रहे।