टेस्ट में खास रिकॉर्ड पर बेन स्टोक्स की नजर, मुरलीधरन-वॉर्न के क्लब में शामिल हो सकते हैं एंडरसन

 

 

स्टोक्स अगर राजकोट टेस्ट में खेलने उतरते हैं तो सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। 32 वर्षीय स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने से एक मैच दूर हैं। पूरी संभावना है कि 15 फरवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। अगर स्टोक्स राजकोट में खेलते हैं, तो वह क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट खेलने वाले 74वें क्रिकेटर बन जाएंगे। वह इस उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी भी होंगे।

 

स्टोक्स ने 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में एक हैं। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 99 टेस्ट मैचों में 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.3 का रहा है। स्टोक्स ने 13 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।

 

स्टोक्स घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद इस समय गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उनके नाम गेंदबाजी का शानदार रिकॉर्ड भी है। स्टोक्स ने 32.07 की औसत से टेस्ट में 197 विकेट लिए हैं। वह 200 विकेट पूरे करने से तीन कदम दूर हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक 16 गेंदबाजों ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए हैं।

 

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम 184 टेस्ट मैचों में 695 विकेट हैं। एंडरसन अगर राजकोट में खेलते हैं और पांच विकेट हासिल करते हैं तो उनके टेस्ट में 700 विकेट पूरे हो जाएंगे। एंडरसन टेस्ट में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज होंगे। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न यह उपलब्धि कर चुके हैं। मुरलीधरन के नाम 133 टेस्ट में 800 विकेट हैं। वहीं, वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.