सिंगर दर्शन रावल ने कॉलेजों में होने लाइव शोज से की तौबा, बोले,

कॉलेजों में परफॉर्म न करने की सबसे बड़ी वजह गायक-संगीतकार दर्शन रावल ने सुरक्षा में चूक को बताया है। रावल का कहना है कि कॉलेज उत्सव के किसी भी कार्यकम में अब परफॉर्म नहीं करेंगे। उनका कहना है कि अतीत में उनकी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया है।

 

दर्शन रावल का मानना है कि कॉलेज के कार्यक्रम में परफॉर्म न करने का निर्णय आसान नहीं था। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में वह कहते हैं, ‘बहुत सारे शो के लिए हां कहना और पैसे कमाना आसान होता है, खास करके जब आप इस प्रोफेशन में शुरुआत करते हैं। ऐसी जगह पर हूं जहां मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि मेरे दर्शकों को एक अच्छा अनुभव हो और उन्हें वही मिले जो उन्हें मिलता है। लेकिन कभी-कभी सुरक्षा में चूक होती है और मैं दबाव महसूस करता हूं और ठीक से परफॉर्मेंस नहीं हो पाता है।’

 

दर्शकों को अपना भगवान मानने वाले दर्शन रावल के मुताबिक,  ‘मैं स्टेज पर होता हूं तो मेरी सुरक्षा होती है, लेकिन कभी कभी कुप्रबंधन के कारण जनता को परेशानी होती है, जिसकी वजह से वह मेरे परफॉर्मेंस का आनंद नहीं ले पाते हैं। मेरे साथ एक बार ऐसा हुआ जब पीछे से मंच पर एक लड़का आ गया और मुझे पकड़ने की कोशिश करने लगा। फैंस ने सुरक्षा बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, यह सब बहुत खतरनाक है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा संबंधी चिंता उत्पन्न हो जाती है। क्योंकि हम नहीं जानते हैं कि वह व्यक्ति कौन है और उसके इरादे क्या हैं?’

 

पिछले साल रिलीज फिल्म ‘रानी और रॉकी की प्रेम कहानी’ का गीत ढिंडोरा बाजे रे’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के ‘साहिबा’ गीत को लोगों ने खूब पसंद किया। इससे पहले दर्शन ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘बेखुदी’, ‘तू मिलेया’, ‘मैं वो चांद’ और ‘खींच मेरी फोटो’ जैसे हिट गाने दे चुके हैं। 30 दिसंबर 2023 से वह भारत भ्रमण है और कई शहरों में अब तक परफॉर्म कर चुके हैं, आगे की कई शहरों में परफॉर्म करने की योजना है। लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा कारणों से कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों में परफॉर्म करने से मना कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.