तू मर जाती तो हमारा समाज से कलंक मिटता… के ताने पर केतकी ने दी थी जान,

 

 

थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव के मुन्नू सिंह के खेत पर कुएं से शव मिला था। शव की पहचान 10 फरवरी को आलमतारा गांव के कल्लू बाबा का पुरवा निवासी भज्जी पासवान की पुत्री केतकी (20) के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार रात युवती की मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा केतकी की कौशांबी जिला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के जहानपुर निवासी मौसी विनीता पत्नी जियालाल ने दर्ज कराया है। विनीता ने एफआईआर में बताया कि बहनोई भज्जी पासवान की पुत्री केतकी चंचल किस्म की थी।

 

मोबाइल पर बातचीत करने पर बहनोई ने केतकी को डांटा फटकारा था। भज्जी और उसके पुत्र लालजी ने फटकारते हुए केतकी से बोला था कि तू मर जाती तो समाज में हमारा कलंक खत्म हो जाता। पिता और भाई के ताने से आजिज आकर 10 जनवरी को केतकी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी।
फंदे से शव को उतारने के बाद पिता और पुत्र ने केतकी के शव को कथरी में लपेटकर बाइक से ठाकुर मुन्नू सिंह के खेत में ले गए थे। बोरी में ईंट भरकर केतकी के कमर में बांधकर पुराने कुएं में फेंक दिया था। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवती की मौत का मामला ग्रामीणों की मदद से सुलझा है। ग्रामीणों की सूचनाओं के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

 

शव को फंदे से उतारने के बाद पिता भज्जी और भाई लालजी असमंजस में थे कि अब वह क्या करें। वह पुलिस को सूचना दें या शव का अंतिम संस्कार कर दें। समाज की बदनामी के डर से शव को गायब करने की सोची। दो दिन बाद 12 फरवरी को शव को लालजी अपने पिता के साथ बाइक पर रखकर कुएं में फेकने पहुंचे थे। शव को दो दिन तक घर में तखत के नीचे बिस्तर में बांधकर रखा था। पुलिस ने मृतका के पिता को अफाई गांव स्थित एक होटल से पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक रस्सी का टुकड़ा, एक चटाई, चादर, चाकू, फंदा लगाने में इस्तेमाल साड़ी के टुकड़े, एक कथरी, बोरी, ईंट के टुकड़े बरामद किए हैं।

 

 

सुल्तानपुर घोष के हसनपुर कसार की तरह ही सदर कोतवाली क्षेत्र में बोरी में शिक्षिका का शव उसके ही दरवाजे के सामने तालाब पर मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि बेटी को एक युवक साथ ले गया था। इसके बाद हत्या कर वैन में भरकर शव दरवाजे पर फेंका है। शव बोरी में होने की वजह से डाक्टर को पोस्टमार्टम में भी संदेह पैदा हो गया था। गला कसकर हत्या की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना और एक्सपर्ट की सलाह के बाद पुलिस हत्या को आत्महत्या में बदल सकी थी। आरोपी को क्लीन चिट मिली थी। विवेचना में सामने आया कि शिक्षिका घर आई थी। परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फंदे से लटकी थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.