फतेहपुर। शहर के राधा नगर स्थित जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वीणावादिनी मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनकी आरती उतारी गई तो वहीं विद्यालय के तमाम अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने हवन पूजन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने कहा की मां सरस्वती की पूजन अर्चन व हवन करने से बच्चों के अंदर बुद्धि क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को नम आंखों से शुभाशीष देते हुए देश के महत्वपूर्ण पदों को हासिल कर सच्ची निष्ठा के साथ देश सेवा की प्रेरणा दी तो प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत के साथ परिश्रम करता है वही व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। तो वहीं अध्यक्ष शिवपाल पांडे ने छात्रों को मिठाई खिलाते हुए माता-पिता व अपने शुभचिंतकों को कभी ना भूलने की सलाह दिया। इस अवसर पर कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विजय तिलक किया गया। इस दौरान योगेश द्विवेदी,प्रशांत दीक्षित, वीरेंद्र, राम बाबू गुप्ता, जितेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह, साक्षी द्विवेदी,पूनम सिंह, रमाशंकर गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो वही सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में भी दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं को मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करके पेपर देने की सलाह दिया तो वही उनकी कलम पूजन करके उन्हें अपने हाथों से पेन दिया। इस दौरान कक्षा 9 व कक्षा 11 की छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का टीका करके उन्हें भावभीनी विदाई दिया।इस अवसर पर विद्यालय के तमाम अध्यापक मौजूद रहे। तो फतेहपुर के जयराम नगर चैराहे स्थित साईं सिटी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पवन सिंह गौर के नेतृत्व में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने वीणावादिनी मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन पूजन किया। इस अवसर पर तमाम छात्र-छात्राओं ने भी हवन पूजन में भाग लिया।