विजयीपुर, फतेहपुर। बुधवार को शिखर कान्वेंट स्कूल विजयीपुर के बच्चों ने श्रीनगर में पुलवामा हमले के शहीदों को नमन कर देश के वीर शहीदों के शौर्य को याद किया। मुख्य अतिथि के रुप में रहे जनार्दन दीक्षित ने बताया 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में देश के वीर जवान शहीद हुए थे, जिनकी याद में आज रैली के साथ वीर जवान अमर रहे के नारे देते हुए रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनको नमन करते हुए यह रैली निकाली गई है । हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. यह देश उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगा. उन शहीद वीर सपूतों को हम हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने सरदार भगत सिंह महात्मा गांधी झांसी की रानी के बारे में भी विस्तार पूर्वक वर्णन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने झांकी के रूप में झांसी की रानी छात्र रागिनी दुबे ने झांकी प्रस्तुत की वहीं भारत माता संध्या यादव भगत सिंह आशु कुशवाहा गांधी जी सोमनाथ के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। वहीं छात्र-छात्राओं ने पूरे विजयीपुर गांव में झांकी निकालकर शानदार प्रस्तुत की इस मौके पर मुख्य अतीत के रूप में रहे जनार्दन दीक्षित, रमेश चंद्र मौर्य, अध्यापक विनय कुमार शर्मा, अनिल कुमार, नीरज, मोहित के साथ छात्र छात्राएं वा समस्त लोग उपस्थित रहे।