फतेहपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ढकौली स्थित श्री पाल दीक्षित इंटर कालेज में जन सेवा आश्रम के निदेशक संतराम दीक्षित ने उपनयन सस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एक सैकड़ा बालकों का उपनयन संस्कार कराया गया। इस मौके पर बोलते हुए प्रबंधक संतराम दीक्षित ने कहा कि संस्कार ही मानव को भव्य मानव बनाता हैं। जो आगे चलकर संस्कारों के माध्यम से देश व संसार के विकास में अपना योगदान देकर अपने जीवन व अपने समाज को उत्कृष्ट मार्ग पर ले जाने का प्रयास करता है। इसी लिए सभी लोगों को समय से सँस्कारित होना चाहिए। माता पिता शिक्षण के साथ साथ अपनी धार्मिक मान्यताओं को बालकों के अन्दर सिंचित करना चाहिए। कार्यकर्म में बटुकों के परिवार वालों ने हिस्सा लेकर भिखी डाली। इस मौके पर अमृत लाल त्रिपाठी, जयप्रकाश त्रिवेदी, मृत्युंजय त्रिवेदी, राहुल शुक्ला, रमेश चंद्र त्रिपाठी, रमेश द्विवेदी, गोलू, दयाराम दीक्षित, शिव पूजन द्विवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।