लखीमपुर बेलराया रेंज के भौका की ओर जाने वाले रास्ते पर राम नरेश लोधी के खेत मे मादा तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया। बुधवार को भी मादा तेदुआ गाँव मे घूमती भी देखी गई। सूचना पर वन कर्मियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुँची वहीँ खेत के चारो तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार तेदुआ दिखाई देने से लोगो मे दहशत बनी हुई है। गुरुवार को बेलरायां रेंज के भौका मोतीपुर जाने वाले मार्ग पर सिंगाही निवासी राम नरेश लोधी के गन्ने के खेत मे तेंदुए के दो शावक मिले है। उन्हें देखकर लोग अचम्भित रह गए। दोनों शावक कौतूहल का केंद्र बने रहे। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई। वहीँ वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वह क्षेत्राधिकारी चन्द्रभाल ने बताया कि खेत मे शावकों संग तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली है। खेत की सुरक्षा के वनकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।