पांच सैकड़ा लोगों ने थामा भाजपा का दामन

फतेहपुर। पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान 325 लोगों को पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है। इससे सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं और यही कारण है की बड़ी संख्या में हुसैनगंज विधानसभा के अलग-अलग समुदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी संदीप ठाकुर भी मौजूद रहे। तो वहीं जहानाबाद में विधायक राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में 225 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान राजेंद्र पटेल ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते सभी लाभांवित हुए हैं और अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ हर वर्ग के लोग खड़े नजर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजई होंगे और एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं जहानाबाद में सपा-बसपा के 250 पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। कस्बे के अमौली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार को विधायक राजेंद्र पटेल, ज्वायनिंग कमेटी के संयोजक गौरीशंकर की उपस्थिति में सपा वरिष्ठ नेता गंगाराम निषाद, राजू राजपूत, पहलवान सिंह यादव, बलवंत सिंह तोमर, बसपा के देवी प्रसाद, अनुराग पटेल, सुमित सेन, मूलचंद कुशवाहा, अनिल गुप्ता, नीरज निषाद कामनी चैहान, रेशू सिंह सहित 250 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होकर पार्टी के प्रति आस्था जताई। ज्वायनिंग कमेटी के संयोजक गौरीशंकर अवस्थी ने शामिल हुए लोगों को पार्टी का पटका पहनाईं विधायक राजेंद्र पटेल ने शपथ दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि दूसरे दलों के कार्यकर्ता समाज सेवा के लिए दल छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं पार्टी में शामिल हुए सभी का स्वागत किया। इस मौके पर, विधानसभा प्रभारी विवेक द्विवेदी, विस्तारक विमल गुप्ता, जिला मंत्री रामभगत वर्मा नितिन ओमर, सन्तोष गुप्ता, राजभान सिंह सभी मण्डल अध्यक्ष, लालसिंह सूर्यवंशी शिवाकांत,रामकरण सिंह, गीत गुप्ता, देवरती निषाद,जालेन्द्री गिहार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.