आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य के प्रति होना होगा ध्येयनिष्ठः राजेश सिंह

-सरस्वती विद्या मंदिर में द्वादश के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई
फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी० रोड में कक्षा द्वादश के छात्रों का दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में हिन्दू जागरण मंच के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेश सिंह व विभाग प्रचारक ऋतुराज जी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने शिरकत की। समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।समारोह कों सम्बोधित करते हुए राजेश जी ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति हम सबको ध्येयनिष्ठ होना होगा तब हम आगे बढ़ सकते हैं। ऋतुराज जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में वाणी में अनुशासन रखना होगा तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है। प्रभाानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यार्थी विद्यालय की एक अमूल्य सम्पत्ति होते है। उनके होने से ही विद्यालय को अस्तित्व प्राप्त होता है। उनके बिना विद्यालय और शिक्षकों का कोई अस्तित्व नहीं है। लेकिन एक शिक्षक भी तभी महान बनता है, जब उसके विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ सफलता प्राप्त करते है। तभी एक शिक्षक अपने सिर को गर्व के साथ उठा सकता है। आप सभी ने सदैव अपने कठोर परिश्रम से इस विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। और आगे भी ऐसा ही काम करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य उमेश पाण्डेय,. जितेन्द्र यादव, अनुज मिश्रा, जितेन्द्र परमार, नहेश चैहान, कृष्ण चन्द्र वर्मा आदि आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.