फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभासद विनय तिवारी की अगुवाई में सभासदों ने ईओ की विकास कार्याे में रूचि न दिखाने के शिकायत डीएम से की हैं।सभासदों ने बताया कि बोर्ड गठन के लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने वाले है और विकास के संबंध में दो बोर्ड की बैठक भी हो चुकी है परंतु आजतक सरकार की विकास की मंशा के अनुरूप नगर पालिका द्वारा विकास कार्यों में रूचि नहीं दिखाई जा रही है। जबकि समासदों ने नगर विकास हेतु बोर्ड बैठकों में विभिन्न विकासशील प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मजूरी प्रदान की गयी है। इन सब के बावजूद अधिशाषी अधिकारी सरकार की विकास प्रतिबद्धता के विरुद्ध एक सरकार विरोधी सिडिकेट के रूप में कार्य कर सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं है। सभासदों ने मांग करते हुए कहा कि बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास हुए प्रस्ताव की निविदा निकालकर कार्य कराने हेतु अधिशाषी अधिकारी को आदेशित किया जाए। नगर की सफाई व्यवस्था के लिए कूड़ा उठान हेतु पूर्व से खड़ी मैजिक गाडियों का संचालन कराया जाये।नगर के 34 वार्डाे में नाली/पुलिया/सीसी रोड/मिटटी पुराई/इंटरलाकिंग मरम्मतीकरण के कार्य हेतु 10-10 लाख प्रत्येक वार्ड में कार्यों की निविदा निकालकर कार्य कराया जाए। सभासदों ने कहा कि अगर मांगो का निराकरण न किया गया तो वह लोग नगर पालिका में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अतीश पासवान, आशुतोष सिंह, माया पटेल, विद्या देवी, सरोज देवी, नेहा द्विवेदी, सुनील कुमार, राजेंद्र दिवाकर समेत कई सभासद मौजूद रहे।