-12 साल से अलग रह रही माँ ने बेटों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
-दो चाकू, मृतक का मोबाईल, आधार कार्ड किया बरामद
फतेहपुर। नलकूप में सो रहे किसान की हत्या का पुलिस ने दो दिन के अंदर खुलासा करते हुए माँ बेटों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल, मोबाईल और टी सर्ट बरामद की हैं। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि सम्पत्ति के लालच में पत्नी निर्मला ने बेटों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। योजना के तहत बेटों ने पिता की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। बताया कि मंगलवार की रात जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर निवासी हरिश्चंद्र की नलकूप में सोते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मामले में भाई रामचंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे के लिए थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी और इंटेलिजेन्स विंग को लगाया गया था। पुलिस की जाँच में सामने आया कि अनबन के चलते मृतक की पत्नी निर्मला देवी अपने दोनों पुत्रों राजकुमार व शिव कुमार के साथ करीब 12 वर्ष से अपने मायके नारायणपुर में रह रही थी। दोनों बेटे सूरत में रहकर साड़ी बुनाई व डिजाइनिंग का काम करते थे। मृतक हरिश्चंद्र गांव के मकान में अकेले ही रहता था और अपनी पत्नी निर्मला व बच्चों को कोई खर्च नहीं देता था। छह माह पूर्व एक मकान को गांव के कैलाश को बेंचा था। दूसरा मकान और खेत भी बेचने की गांव में बातचीत चल रही थी। जिसकी खबर पत्नी निर्मला को लगी तो उसने पुत्र राजकुमार और शिव कुमार से कहा कि तुम लोग वहीं रहो तुम्हारे पिता सारी जमीन बेंच देंगे। जिसके बाद हरिश्चन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बनी। एसपी ने बताया कि योजना के तहत राजकुमार व शिव कुमार सोमवार को सूरत से ग्राम गहरू खेड़ा चाँदपुर आए। वहां रात रुकने के बाद दूसरे दिन रात को नलकूप में सो रहे पिता की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के दौरान दोनों लड़के घायल भी हो गए। हत्या करने के बाद दोनों भाई सूरत भागने की फिराक में थे। थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी व इंटेलिजेंस विंग प्रभारी विद्या यादव और उनकी टीम ने शुक्रवार को जहानाबाद बस स्टॉप से राजकुमार शिवकुमार व माँ निर्मला देवी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो चाकू, मृतक का आधार कार्ड, मोबाइल फोन, खून लगी टी शर्ट बरामद की।