पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का डीएम -एसपी ने किया निरिक्षण

फतेहपुर। उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती हेतु चल रही लिखित परीक्षा-2023 को नकलविहीन, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज, अभय प्रताप सिंह महाविद्यालय बिंदकी एवं मां शारदा महाविद्यालय बिंदकी का औचक निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया। निरिक्षण में नियमानुसार सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर चली परीक्षा के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट से जनकारी ली। इस दौरान उन्होंने सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक कराये जाने हेतु संस्था द्वारा तैनात उपस्थित कर्मचारियों के पहचान पत्र की जाँच किया। परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात अधिकारियों/कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्णढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। जनपद में दोनो पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.