ताज महोत्सव आगरा में जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

फिरोजाबाद ताज विज्ञान महोत्सव, 2024 का उद्घाटन विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निदेशक, डॉक्टर डी.के. श्रीवास्तव, उप शिक्षा निदेशक डॉक्टर इंद्र प्रकाश सोलंकी, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेन्द्र शाह, सुमित श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया । इस ताज विज्ञान महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी केंद्र,आगरा के संयोजन में जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान आगरा में दिनाँक 18 से 27 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।
जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि ताज महोत्सव 2024 के वृहद एवम् खूबसूरत स्टॉल्स पर निदेशक एवम् अन्य अतिथियों द्वारा महोत्सव में लगी विज्ञान, तकनीकी, नव प्रवर्तन, इत्यादि स्टॉल्स का अवलोकन किया । इस प्रदर्शनी में जनपद फिरोजाबाद के बाल वैज्ञानिक डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के समन्यवक अनुराग दुबे के साथ विद्यार्थी कु पावनी जैन, यश सिकरवार, आदित्य यादव, रुद्राक्षी शुक्ला, भूमि जादौन, पायल जादौन, खुशी सिंह, समर प्रताप एवं श्री एम ङी जैन इंटर कॉलेज के ईशू कुमार एवं कु वर्षा ने अपने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन निदेशक, निर्णायक मंडल एवम अन्य अतिथियों के समक्ष किया। जिसकी निदेशक डॉ डी के श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों द्वारा सराहना की गई। इस महोत्सव में आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ से भेजी गई सचल विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत दैनिक जीवन में मशीनों की कार्यप्रणाली को समझाया गया। आंचलिक विज्ञान नगरी के एजुकेशन अधिकारी श्री विकास कुमार ने दैनिक जीवन में यंत्रों एवम् मशीनों की उपयोगिता समझाई एवम् उनकी टीम ने उत्साह पूर्वक सभी बच्चो को सभी मॉडल्स को समझाया गया । इस ताज विज्ञान महोत्सव में रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ से भेजी गई लिडार सर्वेक्षण वाहन एवम् इंस्ट्रूमेंट्स का भी प्रदर्शन किया गया । रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर से डॉक्टर संघर्ष राव एवम् उनकी टीम द्वारा लिडार सर्वेक्षण वाहन के इंस्ट्रूमेंट्स, कैमरा, एवम् अन्य यंत्रों एवम् नवीन प्रौद्योगिकियों के बारे में समझाया गया । मेरठ की अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर की वृहद टीम द्वारा नवप्रवर्तन से जुड़े विभिन्न मॉडल्स यथा बीज बोने के मशीन, धान से भूसी अलग करने की मशीन, 3 डी प्रिंटर की उपयोगिता, CO2 लेजर के माध्यम से बनाए गए विभिन्न मॉडल्स का प्रदर्शन किया जिनमें राम मंदिर, साइकिल ऑपरेटेड आटा चक्की, ऑटोमैटिक स्पाइडर मिमिक रोबोट, स्मार्ट ड्रोन, एनेमी टैंक डिटेक्शन डिवाइस, ऑटोमैटिक डांसिंग रोबोट और बहुत दूर तक मार करने वाली गुलेल का प्रदर्शन किया गया । इसके अलावा लखनऊ से आए हुए कठपुतली कलाकारों यथा मनमोहन लाल श्रीवास्तव एवम् उनकी टीम द्वारा विज्ञान पर कठपुतली के माध्यम से नाट्य प्रस्तुति दी । इस महोत्सव में जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ, मथुरा, मैनपुरी, इत्यादि जनपदों से आए हुए विज्ञान मॉडल्स , अंध विश्वास एवम् चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, ओरेगामी, एवम् विभिन्न विज्ञान के प्रयोगों को क्षेत्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी केंद्र, आगरा की टीम द्वारा विद्यार्थियों एवम् जनसामान्य को प्रदर्शित किया गया । डॉ देवेन्द्र शाह एवं डॉ विवेक सुदर्शन द्वारा खगोल विज्ञान में टेलीस्कोप की उपयोगिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया एवम् टेलीस्कोप के इतिहास से बच्चों में जिज्ञासा जगाई गई ।
डॉ देवेन्द्र शाह ने बताया कि ताज महोत्सव में विज्ञान से संबंधित कई प्रकार की जूनियर एवम् सीनियर लेवल पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी । जिनमें विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान कार्टून प्रतियोगिता, विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता , विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान लेखन प्रतियोगिता, जलीय कौतूहल , जीव जंतु वस्तुओं, पदार्थों, वनस्पतियों के नमूना प्रदर्शन एवम् उनके जीवन वृत की प्रतियोगिता, विज्ञान समाचार पत्रों के कतरनों के प्रदर्शन की प्रतियोगता, विज्ञान कविता प्रतियोगिता, विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता, खगोलिकी प्रतियोगिता एवम् ख्याति प्राप्त भारतीय वैज्ञानिकों और उनके आविष्कारों के चित्रों मूर्ति एवम् मॉडल्स की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । डॉ डी के श्रीवास्तव द्वारा परिषद के संपूर्ण कार्यकर्मों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी एवम् बच्चो से मन का वैज्ञानिक को जगाने की अपील की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.