बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने उ0प्र0पुलिस भर्ती परीक्षा को जनपद में सकुशल ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु जनपद के खानकाह इंटर कॉलेज एवं फात्मा गर्ल्स इंटर् कॉलेज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया
उन्होंने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को निगरानी रखने के निर्देश दिए स
निरीक्षण मे बताया गया कि खांनकाह इंटर कॉलेज में प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं तथा 14 कक्षों में परीक्षा करायी जा रही हैए जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कडी निगरानी रखने तथा उनके बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी लेते हुए सतर्कता रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने इसके उपरान्त फातमा गर्ल्स इण्टर काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निगरानी रखने के निर्देश स्टेटिक मजिस्टेट एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने केन्द्र में परीक्षा को पूरी सावधानी के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संचालित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केन्द्र में सम्पन्न हो रही परीक्षा को चेक किया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए कन्ट्रोल रूम से प्रत्येक कक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र प्रवेेश के दौरान की चेकिंग किये जाने की जानकारी लेते हुए
दोनो पालियों में आयोजित की जा रही परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कक्ष निरीक्षकोें को निगरानी मे संपन्न कराने के निर्देश सम्बन्धित स्टेटिक मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रैटिक मजिस्टेªट सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।