रुपईडीहा बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी निबिया के द्वारा रविवार को लगभग 12ए45 बजेए दिलीप कुमारएउप कमांडेंट के निर्देशन नियमित संयुक्त गश्त निकली गई। जिसमे रुपईडीहा पुलिस व सीमा चौकी निबिया के कार्मिक सामिल रहे।गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 650ध्16 के समीप 150 मीटर भारत की ओर एक युवक नेपाल से भारत की तरफ एक बोरे में कुछ सामान के साथ आते हुए दिखाई दिया। संयुक्त टीम को देखते ही युवको ने सामान को जमीन पर फेक कर भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल के द्वारा मौके पर युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम स्वामी दयाल पुत्र भर्ती लाल निवासी प्रह्लाद गाँव जैतापुरएरुपईडीहा बताया। पकड़े गए तस्कर की बोरी की तलाशी ली गई तो इस बोरी में 60 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। इस नेपाली शराब को वह नेपाल से लेकर आया था और अपने गांव में बिक्री करने के लिए लेकर जा रहा था। बरामद 60 बोतल नेपाली शराब सहित तस्कर को सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत थाना रुपईडीहा पुलिस को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया। इस गश्ती दल में शामिल एसएसबी के मुख्य आरक्षी अनीस कुमारए आरक्षी राजू रामएसुमित उरांवए मनोहर कुमार सिंह तथा रुपईडीहा पुलिस के उप निरीक्षक विजय कुमार एआरक्षी मुलायम यादवए निरुपम दुबे मुख्य रूप से गश्ती दल में शामिल रहे। इस संबंध में 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन के द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध शराब की तस्करी की रोक थामए विक्रीएनिष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।