राम जी की भूमि चित्रकूट में आसिया फारूकी सम्मानित हुई

फतेहपुर। जनपद के लिए एक बार फिर गौरव की बात हैं राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला में कल 17 फरवरी शैक्षिक संवाद मंच ने एक जर्जर विद्यालय को देश का सबसे अच्छा विधालय बनाने के लिए प्रदेश भर के शिक्षकों के समक्ष अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बेसिक के अनमोल रत्नों को अपने अनुभव कथन, नवाचार, एक हिंदी भाषा शुद्धता पर अपनी समझ की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त फतेहपुर अस्ती की एकल शिक्षिका आसिया फारूकी को अपने अनुभव साझा करने व सम्मानित करने के लिए बड़े सम्मान पूर्वक बुलाया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमश्री उमा शंकर पांडेय (बांदा) गोपाल भाई जी समाज सुधारक (चित्रकूट) प्रमोद दीक्षित मलय ( बांदा) के नेतृत्व में हुई। इस कार्यक्रम में ’शिक्षा के पथ,’विद्यालय में एक दिन’,’यात्री हुए हम’ तीनो पुस्तको का विमोचन भी किया गया। जिसमे आसिया फारूकी द्वारा शिक्षा में सुधार पर लिखे हुए लेख सम्मलित हैं। जनपद के सभी शिक्षकों ने मैडम को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.