फतेहपुर। राजधर्म निर्वाह को करिए ये शुभ दान। इसी भाव को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कमर कसे स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी0 इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार आज शाम 4 बजे ट्रांसजेंडर्स के बीच पीरनपुर पहुंचे, जहाँ सर्वप्रथम सभी ट्रांसजेंडर्स के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया ततपश्चात मतदान हेतु जागरूक करने के साथ साथ मतदाता शपथ भी दिलाई एवं यह भी निवेदन किया कि जब भी समाज में कहीं भी बधाई संदेश देने जाएं तो आमजनमानस को भी राष्ट्रधर्म निभाने हेतु जागरूक करें। फिर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ0 अनुराग द्वारा सभी को हाइजीन किट, मास्क व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई। सभी ट्रांसजेंडर्स ने डॉ0 अनुराग का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद व आश्वासन दिया कि हम सभी मिलकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करेंगे। इस अवसर पर नब्बूबाई, इक़बालबाई, बबली बाई, विमलाबाई, फूलनबाई सहित ट्रांसजेंडर्स एवं संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।