यूपी RO/ARO भर्ती के बाद अब यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पर भी पेपर लीक के सवाल खड़े हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल की 60,244 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसका एग्जाम 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुआ। पहले दिन की दूसरी पाली के एग्जाम के दौरान कई यूजर सोशल मीडिया पर पेपर लीक को दावा करने लगे। क्वेश्चन और आंसर के साथ कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं। इसके अलावा, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में क्वेश्चन नंबर के साथ आंसर ऑप्शन की तस्वीरें वायरल थीं।
सोशल मीडिया एक्स पर कई यूजर्स का दावा है कि 17 फरवरी को दूसरी पाली के एग्जाम के दौरान टेलीग्राम चैनल पर आंसर लिस्ट की तस्वीर शेयर की जा रही थी।
सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एग्जाम के पहले आंसर की जारी होने की बात कही जा रही है।
पेपर लीक के दावों के बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPPRB) ने ट्वीट कर जरूरी जानकारी दी है। UPPPRB ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर पेपर लीक के दावों को गलत बताया है। बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
244 लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, 3 दिनों यानी 15 फरवरी से 18 फरवरी के बीच में यूपी पुलिस ने 244 लोगों को अरेस्ट या हिरासत में लिया है। इन पर पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में नकल करने या नकल करने की योजना बनाने का संदेह था। ये गिरफ्तारी और हिरासत लोकल इंटलिजेंट्स की मदद से जिला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की यूनिट के जरिए की गईं।
कड़ी सुरक्षा के बावजूद पेपर लीक के दावे
यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हुई। यूपी सरकार ने शनिवार और रविवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थें। बावजूद इसके एग्जाम पेपर लीक होने के दावे किए जा रहे हैं।
48 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने किया अप्लाय
इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल थीं। इसमें लगभग 42 लाख कैंडिडेट सिर्फ यूपी से और बचे 6 लाख बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से हैं। शनिवार और रविवार की दोनों पालियों में 12-12 लाख से अधिक कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए।
RO/ARO का पेपर लीक होने का भी था दावा
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने 11 फरवरी, 2024 को राज्य में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के फौरन बाद पेपर लीक होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही RO/ARO एग्जाम 2024 का पेपर और सभी क्वेश्चन के आंसर लीक हो गए थे।
पिछले पांच वर्षों में 16 राज्यों में हुए हैं पेपर लीक
हाल के वर्षों में देशभर की भर्ती परीक्षाओं में क्वेश्चन पेपर लीक होने के मामले बहुत बड़ी संख्या में सामने आए हैं। पिछले पांच वर्षों में 16 राज्यों में पेपर लीक की कम-से-कम 48 घटनाएं हुईं हैं, जिससे सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया बाधित हुई है। इससे लगभग 1.2 लाख पदों के लिये होने वाली भर्ती से कम-से-कम 1.51 करोड़ आवेदकों का जीवन प्रभावित हुआ है।