बोले- मेरे पीछे उनकी मेहनत; पिता ने कहा था- रीवाबा को सिर्फ पैसों से मतलब

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपनी पत्नी रीवाबा को डेडिकेट किया है।

मैच के बाद जडेजा ने कहा कि यह स्पेशल मैन ऑफ द मैच है, जो मुझे होम ग्राउंड पर मिला है और मैं इसे अपनी पत्नी रीवाबा को डेडिकेट करना चाहूंगा, क्योंकि रीवाबा ने मेरे पीछे मेंटली काफी कड़ी मेहनत की है। साथ ही उसने मुझे हमेशा कॉन्फिडेंस भी दिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले जडेजा के पिता ने भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जडेजा शादी के बाद बदल गए हैं और रीवाबा के आने के बाद हमारे रिश्ते खराब हो गए हैं। पूरा इंटरव्यू

पिता के बयान के बाद रवींद्र जडेजा पत्नी रीवाबा के बचाव में आए थे। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि रीवाबा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

राजकोट में दोहरे प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच बने
जडेजा ने राजकोट टेस्ट में भारत की पहली पारी में शतक (112 रन) जमाया, जबकि चौथी पारी में इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाए। इस दोहरे प्रदर्शन के दम पर जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीता था मुकाबला
जडेजा के दोहरे प्रदर्शन और यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने राजकोट टेस्ट 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता। इस जीत से भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त पर आ गई है।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने सोशल मीडिया पर उनके 500 विकेट को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। प्रीति ने अश्विन के 500वें और 501वें विकेट के बीच के समय को अपने जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे बताया है। पूरी खबर

‘भारत में बेअसर रहेगा बैजबॉल…।’ भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञों की यह भविष्यवाणी अब सही हो रही है।

राजकोट में भारत की रन के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत (434 रन) ने इस बात की गवाही भी दे दी है। इस जीत से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। भारतीय प्लेयर्स ने पिछले 20 महीनों में इंग्लैंड को चमकाने वाले ‘बैजबॉल’ की हवा कैसे निकाली।

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही सरफराज खान का लंबा इंतजार खत्म हो गया। भारतीय टीम के लिए सरफराज ने पहला इंटरनेशनल मैच उनके पिता नौशाद के सामने आया, जो क्रिकेटर की सबसे बड़ी प्रेरणा बने हुए हैं। इसी बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने सरफराज के पिता को थार जीप ऑफर की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.