फतेहपुर। उ0प्र0 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी/4.0 के अंतर्गत प्रदेश में रु0 10 लाख करोड़ निवेश परियोजनाओ का धरातल पर शुभांरभ प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ से रिमोट बटन दबाकर किया। जिसका जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, उद्यमी सहित छात्र/छात्राएं एवं जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। इसी क्रम में समस्त विधानसभाओं में कार्यक्रम जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में लाखो करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है। उद्योग लगाने से यूपी की तस्वीर बदलने वाली है, डबल इंजन की सात वर्ष की सरकार में क्राइम दर तो काम हुई है साथ ही निवेश का विस्तार हुआ है। इस मौके पर सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ और ग्रामोद्योग, श्रम, रेशम, बैंक, मत्स्य, स्वास्थ्य, कौशल विकास, हथकरघा, फर्टिलाइजर, अटल चूल्हा, आर्गेनिक उत्पाद, उद्यान, आजीविका मिशन, पालीटेक्निक आदि प्रदर्शनी में लगाये गए स्टालों का अवलोकन किया। उपायुक्त उद्योग, चन्द्रभान सिंह ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से एक वर्ष पूर्व उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद फतेहपुर में 17 विभागों के माध्यम से 138 एम०ओ०यू० प्राप्त हुये थे जिनमे निवेश की धनराशि 2842.93 करोड़ थी। 10 करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाएं निम्नवत है मे० पारस कास्टिंग एण्ड एलाय प्रा०लि०, यूपी० लाजिस्टिक प्रा०लि०, सिग्मा मेटल, मारूफ इण्डस्ट्रीज, मैगनस इण्टरनेशनल, भोले बाबा ऑर्गेनिक, यु0पी0एल0पी0एल0, बी०डी०आर०डी० रोलर फ्लोर मिल, पिण्डारन मेटल एण्ड एलाय, एम०एल०एम०पी० फूड्स, उमराव राइस मिल, जे०एस०आर० इण्डस्ट्री, उमाशंकर मिल, पाथा राइस मिल, करोड़ से नीचे की निवेश परियोजनाएं’, मे० ए०डी०पी० पाइप, मे० श्याम फार्मेसी कालेज, मे० दुर्गा एण्ड संस प्रा०लि०, मे० राजकुमारी पेपर प्रोडक्टस, मे0 श्रेया आयरन। जनपद के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उद्यमी, औद्योगिक संगठन निवेशकों को मंत्री एवम विधायकगणों द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया।’ वीरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती, मनोज गाँधी उपाध्यक्ष यू०पी० राइस मिलर्स एसोसिएशन, ऋषभ रुइया मे० बी०बी० कोचटेक प्रा०लि०, दिनेश श्रीवास्तव मे० बृजबिहारी पल्प एण्ड पेपर, राजेश केसरवानी मे० ए०डी०पी० पाइप, सर्वेस गुप्ता मेसर्स शोभा ट्रेडर्स, वेदान्त राज मे० माँ वैष्णों इण्डस्ट्रीज, उदयभान मे० गीता फूड्स, अन्नू केसरवानी मे० केसरी एण्ड संस।