भीषण गर्मी के चलते जवाब दे रहे सरकारी हेडपंप घाड़ क्षेत्र के गांवों में गहराता जा रहा है पेयजल संकट।
भीषण गर्मी के चलते जवाब दे रहे सरकारी हेडपंप घाड़ क्षेत्र के गांवों में गहराता जा रहा है पेयजल संकट।
दिनेश कुमार
हरिद्वार। गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया तो क्षेत्र के अधिकांश हैंडपंप जवाब दे गए। दूरदराज के क्षेत्रों में तो स्थिति और भी दयनीय है। खराब हैंडपंपों की जानकारी देने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है आज का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है । जिस कारण पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन गहराने लगी है। अनेक गांव बस्ती मुहल्लों में इस समय पानी की आपूर्ति गड़बड़ा गई है। गांव में लगी टंकियों द्वारा उपलब्ध कराने वाला पानी भी जनता को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। ऊंचाई वाले मुहल्लों में तो पानी की यह समस्या काफी दिनों से चल रही है। वहीं, कुछ हैंडपंपों से कम मात्रा में पानी निकल रहा है और कुछ ने तो पानी देना ही बंद कर दिया है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया परंतु आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शहीदवाला ग्रंट के पूर्व प्रधान ऋषिपाल कौसर ने बताया कि गांव में कई सरकारी हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़े हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी जल निगम और ब्लॉक के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लाल वाला मजबता महिपाल और लाम के विजेंद्र कुमार ने बताया है कि गांव में पर लगे हैंडपंप ने पानी देना बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बंजारेवाला गोकलवाला,बादीवाला ,सतीवाला मजाहिदपुर गांव में काफी संख्या हैंडपंप लगे हैं, जिसमें से अधिकांश हैंडपंपों ने जवाब दे दिया है। झीड़ियान ग्रंट, टांडा हसनगढ़, बेलकी इनायतपुर हलजोरा सिकरौढ़ा गांव के कई मजरों में लगे हैंडपंपों ने गर्मी बढ़ते ही जवाब दे दिया है। रठौडा, औरंगाबाद आनेकी गढ़ मीरपुर आदि गांव में भी सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं।