परशुराम व लक्ष्मण संवाद सुन दर्शक भाव विभोर

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद के बंथरा गांव मे सीता स्वयंवर पर श्रीराम द्वारा धनुष को तोड़ कर मां सीता को जयमाल पहनाकर अर्धांगिनी बनाया। चंदी बाबा नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय धनुष यज्ञ लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के द्वारा शिव धनुष को तोडते ही जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इसी बीच जनक नंदिनी सीता अपने हाथ में जयमाल लेकर अपनी सखियों के साथ मंगल गीतों के बीच भगवान श्री राम को वरमाला पहनाई इसी बीच वहां मौजूद दर्शकों ने पुष्पवर्षा की अजगव टूटने का आभास परशुराम को हुआ तब वह क्रोध से ओतप्रोत जनकपुरी में पहुंचे जहां समस्त राज भय से कांपते इधर-उधर छिपने का प्रयास करने लगे। परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुऐ तीखे ओजस्वी संवाद को सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पूर्व लीला का शुभारंभ पूर्व एमएलसी लवकुश कुमार मिश्र ने भगवान आरती उतार कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाना ही सच्ची मानवता है उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन से सीख लेते हुऐ अपने जीवन में ग्रहण करें। परशुराम की भूमिका में राजू मिश्रा, शोभन सरकार राम का अभिनय राकेश दीक्षित, शोभन व लक्ष्मण की भूमिका में रविकांत उर्फ छुन्ना बिल्हौर जबकि जनक कविता, अमित शुक्ला हमीरपुर ने निभाया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दीक्षित, गुलाब सचान, रबी सचान, संदीप सचान, राम नारायण सचान, राम स्वरुप, प्रशांत, संदीप दीक्षित, वेद सचान, आलोक सचान, प्रारूप सचान, शीलू पांडेय, पप्पू, शिव मोहन सिंह, आशीष सचान, आशू, नीलू पांडेय, भानू प्रताप सिंह, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, सत्य नारायण पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.