खागा, फतेहपुर। हथगाम विकासखंड क्षेत्र के प्रति शाह में अतहर हुसैन मजहर हुसैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्रजातंत्र हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन शहीद रजा, खुर्शीद अब्बास, मजहर सलमान, सीमाब नकवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद रहे। और स्कूल के पुरातन छात्रों को कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया तथा इस कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथियों को शाल भेंटकर व छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद ने कहा कि गंगा कैसेट पर शिक्षा की व्यवस्था करना अंधेरे में उजाला करना है शिक्षा का अर्थ है दृष्टि शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कर है शरीर को दिमाग दिमाग को माहौल और माहौल को ज्ञान चलता है हमारी सरकार ग्रामीण बच्चों को भी विश्व स्तर पर कंपटीशन के योग्य बना रही है और उन्होंने कहा कि ज्ञान संस्कार संगत एकता एवं विशिष्ट पहचान यह ऐसे पांच बिंदु है जो जीवन को सार्थक बनाते हैं। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में रमसा परवीन काजल देवी अनामिका पूजा परवीन रोशनी देवी प्रियांशी आकाश शुभम कुमार मोहित शुक्ला प्राची पिंकी अंशु साक्षी विश्वकर्मा शिवानी अर्सलान, इमरान कुलदीप नंदिनी साहू नैंसी देवी खुशी देवी मानसी रुचि पाल सुजीत आसिफ सचिन मोहम्मद आयत पियूष आदित्य नितिन जैसे नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा भारत माता को समर्पित गीत में नेहा देवी साबिया बानो आंचल देवी नमिता शिवानी रिंकू अनूप खुशबू साक्षी सनम सुमन आराधना दो ठग नाटक में शशि लक्ष्मी प्राची शाहनूर अलग काम बानो हंसिका पायल आश्रम अंकित रजनी बाबा तेरे गल मुझे लंबे लटक रहे में अली ने बाबा तथा आकाश में केला का रोल किया बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से चार चांद लगा दिया वहीं शंकर की बारात नाटिका में लोगों को गुदगुदा आया हेड विमल पाल अमन विश्वकर्मा समीना बानो मीनू इंद्राणा अनीता देवी जैनब बानो चंद्रपाल अमरनाथ मिश्रा आदि शिक्षकों ने भी सहयोग किया। इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख दूरबीन सिंह यादव, पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल, विधायक श्रीमती उषा मौर्य, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, एडवोकेट पूर्व विधायक मोहम्मद सब्बीर, पूर्व ब्लाक प्रमुख असोथर रीता प्रजापति, बसपा प्रत्याशी शरीफ अहमद, नियम मोहलिया, मोहम्मद शहजादे, पहलवान मोहम्मद, कासिम, रमेश सिंह वैद्य, नेपाली सिंह, मलखान प्रधान, खुर्शीद आलम एडवोकेट, इशरत खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक व बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।