ईओ के खिलाफ सभासदों का धरना आज

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभासद विनय तिवारी, अरुण यादव, अतीश पासवान सहित अन्य सभासद मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान इन लोगों ने कहा 16 फरवरी को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा सरकार की विकास की प्रतिबद्धता के विरुद्ध नगर विकास में अवरोध उत्पन्न करते हुए 27 दिसंबर को बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए जनहित के कार्यों को ना कराकर जनप्रतिनिधियों की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी को सभासदों ने 20 फरवरी तक स्वीकृत कार्यों की निविदा निकाल कर कार्य करने हेतु अधिशाषी अधिकारी को आवेशित किया जाने की मांग की गई थी परंतु इन लोगो ने आरोप लगाया कि अधिशाषी अधिकारी की हठधर्मिता एवं तानाशाही के चलते 20 फरवरी तक निविदा का प्रकाशन नहीं किया गया। जबकि निकट भविष्य में लोकसभा निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लगने वाली है। जिससे कम से कम चार माह तक कार्य हो पाना संभव नहीं है। लिहाजा पूर्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार 21 फरवरी से नगर पालिका परिषद में संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण रवैया से सभासद धरना देंगे। जो की 23 फरवरी तक चलेगा। इन लोगों ने यह भी कहा कि मांगों पर अगर विचार नहीं किया गया तो 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसमें जनता का आवाहन कर नगर पालिका परिषद में अधिशाषी अधिकारी का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि पवन द्विवेदी, संतोष पटेल, ऋतिक पाल, गुड्डू यादव भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.