कटखने बन्दरों के आंतक से मोहल्लेवासी परेशान

फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन में इन दिनों तीन बंदरों ने उत्पाद मचा रखा है। जिससे डरे सहमें मोहल्ले वासियों ने गुहार लगाई है कि या तो इन बंदरों को इस मोहल्ले से दूर भेज दिया जाए या फिर कुछ ऐसा रास्ता निकाला जाए जिससे इन बंदरों के खौफ से मोहल्ले वासी बच सके। जी हां सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले योगेंद्र श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, आशीष सिंह, शशि वाला, संतोष सिंह, वंदना सिंह, आशुतोष सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की इन बंदरों के खौफ से ना तो सुबह लोग टहलने जा पा रहे हैं और ना ही छत में धूप ले पा रहे हैं। इन लोगों की माने तो पता नहीं किस वक्त कहां से यह तीनों बंदर लोगों पर अचानक हमला बोल देते हैं जिससे लोग इन बंदरों से बचने के लिए इधर-उधर भागते हैं। इन हालातो में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्ले वासियों की माने तो यह तीनों बंदर एक साथ रहते हैं और पैदल चलने वाले छत, पर घूमने वाले लोगों पर हमला बोल देते हैं। इस दौरान इनका आक्रमण इतना तेज होता है जिससे लोग अपने आप को बचाने में गिर भी जाते हैं। कई बार लोगों ने छत की सीढ़ियों में गिरते गिरते बचें हैं तो कई लोगों को इन बंदरों ने हाथ के पंजे भी मारे हैं। अब इन हालातो में लोगों का यह भी कहना है कि सुबह जब लोग घर का दरवाजा खोलते हैं तो यह घर के बाहर ही बैठे नजर आते हैं जिससे स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी अब स्कूल जाने से डरते हैं। इन हालातो में मोहल्ले वासियों ने वन विभाग से अपील किया है की इन बंदरों को यहां से दूर कर दिया जाए नहीं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.