पत्रकारिता दिवस पर जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों को दी बधाई और हुई खूब चर्चा –
दिनेश कुमार
हरिद्वार -भगवानपुर :-हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज भगवानपुर में पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भगवानपुर कस्बे की प्रथम चेयरमैन श्रीमती सहती राकेश और विशिष्ट अतिथि के बतौर स्थानीय विधायक ममता राकेश ,झबरेडा के विधायक देशराज कर्णवाल ,पौड़ी के विधायक मुकेश कोहली ,भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ,वरिष्ठ शिक्षा विद डॉ जीशान अली ,आम आदमी पार्टी नेता प्रेम चंद ,इंडस्ट्रियल शरद अग्रवाल ,खालिद अली भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी ,महावीर चौधरी चेयरमैन गन्ना समिति ,सलीम अहमद कांग्रेस नेता ,मुनव्वर अली कांग्रेस नेता ,सुशील पेगोवाल जी ,रूप चौधरी ,अर्जुन मुखिया ,राव शाहबाज जी ,नितिन त्यागी ,संदीप ठेकेदार ,राजू प्रधान ,अजय भाटिया ,राव फरियाद ,राव तालिब आदि लोगो के साथ साथ स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ,एस आई प्रदीप रावत ,एस आई मनोज ममगई ,कांस्टेबल सचिन व दीपक आदि लोगो ने शिरकत की अलग अलग वक्ताओं ने अपने भाषणों में स्वच्छ और क्रांतिकारी पत्रकारिता की बात की झबरेड़ा विधायक देश राज कर्णवाल ने कहा कि वो पत्रकारों की पेंशन और सुरक्षा को लेकर गम्भीर है और ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे ,भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर में अगर प्रेस क्लब बिल्डिंग के लिए नगर पंचायत ज़मीन मुहैया करवा देगी तो भवन निर्माण वो जल्द से जल्द करवाएगी भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि पत्रकार आपस मे एक होकर उन मुद्दों को उठाये जो जनहित से जुड़े हुए है साथ ही उन्होंने कहा कि वो नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती सहती राकेश से निवेदन करके जल्द ही प्रेस क्लब भवन के लिए ज़मीन मुहैया करवाएंगे कार्यक्रम के संयोजक आदिल राणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि वो ये यकीन दिलवाना चाहते है कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदन तक लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा वरिष्ठ पत्रकार कुक्कू पंडित ने कहा कि अब कोई पत्रकार पीड़ित नही रहेगा उनके हितों की रक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे मौजूद पत्रकार एकता प्रेस क्लब अध्यक्ष राव अकरम ,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, बिजेंद्र सैनी ,राव ज़ुबैर पुंडीर ,राव शमीम ,लियाकत अली ,सुनील जायसवाल ,आमिर अली,राजीव चौधरी ,राजकुमार चौधरी,शाहनवाज़ अली ,मोहसिन अली, राव शहज़ाद ,संदीप राठौड़, मुहब्बत चौधरी ,ज़ाकिर गौड़ ,आज़म खान आदि पत्रकारों के साथ सैंकड़ो से अधिक लोगो ने शिरकत की कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय पाल जी ने किया और लगभग 3 घण्टो तक चले इस कार्यक्रम का सफल समापन हुआ ।