मांगो को लेकर भाकियू ने किया पंचायत, सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें 15 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें कहा गया मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण रखें, भोजन, दवाओं, कृषि इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाए। पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में काफी कमी करें। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं दिव्यांग व्यक्तियों, खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा कोविड के बहाने वापस ली गई रियायतें बहाल की जाए। खाद्य सुरक्षा की गारंटी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाएं। मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता के अधिकार की गारंटी दी जाए। नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करें।सभी के लिए आवास सुनिश्चित करें। सभी कृषक परिवारों को कर्ज के जाल से मुक्त करने के लिए व्यापक ऋण माफी योजना की घोषणा करें सहित अन्य मांगे रखी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद किया।वहीं धरने में मुख्य अतिथिके रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भाग लिया और कहा कि जब-जब राष्ट्रीय अध्यक्ष का आवाहन होगा किसान उनके लिए हमेशा समर्पित भाव से खड़ा रहेगा।इस दौरान अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन लेने के लिए किसानों ने कहा जबकि अपर उप जिला अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। वही ज्ञापन देने वालों में ज्ञान सिंह, राम सहाय पटेल, नवल सिंह पटेल, विनोद सिंह, अनिल पटेल, नागेंद्र यादव, दिनेश शुक्ला, सुरेंद्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।