फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय निदेशालय, लखनऊ द्वारा आयोजित स्वच्छ बसन्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज कुमार मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धीरेन्द्र प्रताप अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय व समीर कुमार कश्यप अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बुधवार को नगर पालिका परिषद में कार्यालय कम्पाउण्ड में स्थित पार्क में स्वच्छ बागवानी व पिट कम्पोस्टिंग का निर्माण कराया गया तथा स्वच्छ बसन्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत स्वच्छ सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण कराया गया, स्वच्छ बसन्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के कार्यालय कम्पाउण्ड में परिवर्तित पार्क का अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा आई०टी०सी० के नगरीय समन्वयक रोहित कुमार द्वारा होम कम्पोस्टर व ड्रम कम्पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। पार्क में निर्मित स्वच्छ बागवानी, स्वच्छ सेल्फी प्वाइंट तथा पिट कम्पोस्टिंग आकर्षण का केन्द्र रहे तथा अध्यक्ष द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय एवं नगर पालिका परिषद, फतेहपुर की सम्पूर्ण समन्वयक टीम के कार्यों की सराहना की गयी। इस अवसर पर सम्मानित सभासदगण, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह व सौरभ तिवारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के वरिष्ठ लिपिक पंकज शुक्ला, स्वास्थ्य लिपिक मो० हबीब, आई०टी०सी० के नगरीय समन्वयक रोहित कुमार व नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।