26 को पीएम मोदी वर्चुअल तौर पर करेंगे 11 अंडर पास का उद्घाटन

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को जिले में रेलवे से जुड़ी करोड़ों रुपये कि योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पीएम का कार्यक्रम तय होते ही रेल प्रशासन तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गया है। मौहार रेलवे अंडर पास में स्थलीय निरीक्षण को पहुँचे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया प्रधानमंत्री जी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूरे भारत मे 554 रेलवे स्टेशनों का पूर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का शिलान्यास व उद्घघाटन करेंगे। जिले में 11 अंडर पास का वर्चुअल उद्घाटन 26 फरवरी को होना है जिसको लेकर सभी स्थानों मे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी बांटी गई है। खागा तहसील के छिम्मी, कुक्करा, तेनी का पुरवा मे फतेहपुर तहसील के मिथनपुर, कोराई, चखेरी मे व बिंदकी तहसील के बसावनखेड़ा, हसनपुर, मौहार, रामपुर, गोधरौली में कार्यक्रम प्रस्तावित है। आरयूबी, आरओबी के उद्घाटन में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़ भी सकते है। इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना, गजेंद्र सिंह, आलोक गौड़, बबलू सिंह, विकास सिंह आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.