दुधवा टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने जल बिछाकर में पंछियों को पकड़ा।

लखीमपुर खीर दुधवा टाइगर रिजर्व के महेशपुर वनरेंज के अमीरनगर में एक गन्ने के खेत में शिकारीयो के द्वारा पंछियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए थे। जिसमें करीब एक दर्जन के लगभग तोते जाल में फंस गए। उधर अहले सुबह जब खेतों पर गए ग्रामीणों की नजर जाल में फंसे तोतों पर पड़ी। तो वह मौके पर पहुंचे। उसी वक्त जाल को उठाने शिकारी भी पहुंच गए। लेकिन जब शिकारीयो ने ग्रामीणों को देखा तो वह अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। उधर ग्रामीणों ने जाल में फंसे हुए तोतों को आजाद कर दिया। लेकिन काफी वक्त जाल में फंसे रहने के कारण कुछ तोतों की मौत भी हो गई। जाल में तोतों के फंसे होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर कांस्टेबल संदीप व कांस्टेबल अमित पहुंचे जिन्होंने बाइक को कब्जे में लेकर वन विभाग को इस बात की सूचना दी। उधर जाल में फंसे तोतों की वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल कर दी। उधर वीडियो को देखकर पंछी प्रेमियों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.