मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्काउट गाइड के तृतीय दिवस के अवसर पर स्काउटिंग गाइडिंग के जनक लॉर्ड बेडेन पॉवेल व लेडी बेडेन पॉवेल की जयन्ती विश्व चिन्तन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनिल कुमार बाजपेयी, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ आरती पाठक व लीडर ट्रेनर स्काउट अशोक कुमार सोलंकी ने संयुक्त रूप से लॉर्ड बेडेन पॉवेल व लेडी बेडेन पॉवेल के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार बाजपेयी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है। आज सम्पूर्ण विश्व में चिन्तन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लीडर ट्रेनर स्काउट अशोक कुमार सोलंकी ने कहा कि चिन्तन दिवस एक वार्षिक उत्सव है। जो सन 1926 से लगातार पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। वर्ष 2024 की थीम हमारी दुनिया, हमारा सम्पन्न भविष्य, पर्यावरण और वैश्विक महामारी के रूप में है। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षिका सारिका भाटिया व प्रशिक्षक अशोक कुमार सोलंकी ने सभी छात्राध्यापिकाओं को गांठें, बन्धन, कैम्पिंग एण्ड हाइकिंग, स्मार्टनैस एन्ड गुड ऑर्डर व यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में कॉलेज की 156 छात्राध्यापिकाएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।इस अवसर पर डॉ नीतू गोस्वामी, शालिनी भारद्वाज, चंचल अग्रवाल एवं समस्त छात्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।