सुनील कुमार आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं

फतेहपुर। बहुआ ब्लॉक के अकिलाबाद के रहने वाले सुनील कुमार सोनी पुत्र कृष्ण कुमार सोनी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा क्वालीफाई किया है और अब आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। हम आपको बता दे की दोनों आंखों से अंधे सुनील कुमार सोनी अपनी बृद्ध मां के साथ महर्षी कॉलोनी में रहकर जीवन यापन करते हैं और कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा क्वालीफाई किया है। इस दौरान भावना दिव्यांग विद्यालय की निदेशक भावना श्रीवास्तव ने उनका मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया और उन्हें ब्रेलर मशीन देकर आगे और मेहनत से पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने की शुभकामनाएं भी दिया।हम आपको बता दें कि सुनील कुमार सोनी भावना दिव्यांग विद्यालय से पढ़ाई की शुरूआत किया इसके बाद राजकीय अंध विद्यालय महोखर बांदा से कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण किया तो वहीं राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण किया तो सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण किया तो महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज से स्नातक और सुरभारती विवेकानंद यूनिवर्सिटी मेरठ से परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर यानी नेट की परीक्षा क्वालीफाई किया है। इसके साथी सुनील कुमार सोनी ने बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके देश की सेवा करना चाह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भावना दिव्यांग विद्यालय की निदेशिका भावना श्रीवास्तव को अपना मार्गदर्शक बताया और कहा उन्हीं के दिशा निर्देशन में आज यहां तक पहुंचा हूं तो वही भावना दिव्यांग विद्यालय की निदेशिका भावना श्रीवास्तव ने कहा कि अगर मन में लगन और दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है और इसी के चलते सुनील कुमार सोनी ने सफलता अर्जित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.